लापरवाही: बैंक के लॉकर में रखें लाखों रूपयों को चट कर गए दीमक…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बैंक ऑफ़ बडोदा बैंक से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आ रहा है। यहां बैंक वालों की लापरवाही भी साफ-साफ झलक रही है। बताया जा रहा है कि बैंक के लॉकर में रखे 18 लाख रुपए के नोट दीमक खा गए हैं।

यह मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आशियाना शाखा का है। सोमवार को खाता धारक महिला ने जब बैंक में आकर अपना लॉकर खोला तो उसको अपने लॉकर में से दमक लगे हुए नोट के टुकड़े दिखे तो उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। उन्होंने शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत की मामले में शाखा बैंक शाखा के प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। खाताधारक अलका पाठक ने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। उन्होंने पिछले कई वर्षों से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लाकर रखा है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2022 में लाकर में काले रंग की प्लास्टिक की थैली में उन्होंने 18 लाख रुपए के साथ-साथ जेवर भी रखे थे।

अलका पाठक ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें बैंक से एक पत्र मिला था, जिसमें लाकर एग्रीमेंट रिन्यूवल व केवाईसी करने के लिए बुलाया था इसी दौरान उन्होंने आकर अपना लॉकर खोला और अंदर रखी हुई रुपए की थैली को बाहर निकाला तो नोटों के बंडल में दीमक लगी हुई पाई जिससे उन्होंने बैंक की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए जताई है।

Ad