भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है कि इंडियन नेवी द्वारा मैट्रिक रिक्रूट इंट्री के अंतर्गत 300 पदों के लिए भर्ती की आवेदन प्रक्रिया बीते रोज यानी 29 अक्टूबर से शुरू कर दी है। जिस की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवार तत्काल इन भर्तियों के लिए आवेदन करें। 2 नवंबर के बाद आवेदन आमंत्रित मान्य नहीं होंगे।आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को इंडियन नेवी सेलर-मैट्रिक रिक्रूट भर्ती के लिए आवेदन के लिए भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाना होगा। फिर मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। पंजीकरण के बाद उम्मीदवार अपने विवरणों के जरिए लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।भारतीय नौसेना के सेलर-एमआर अप्रैल 2022 भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (सेकेंड्री या हाई स्कूल या मैट्रिक) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2002 के पहले और 31 मार्च 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
उत्तराखंड- इंडियन नेवी में 300 पदों पर आई भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन,अंतिम तारीख 2 नवंबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें