विकास खण्ड के ग्राम चोरपानी मे जंगल में घास काटने गई दो महिलाओं पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल महिलाओं को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। सुबह ग्राम चोर पानी निवासी 55 वर्षीय आशा देवी और 52 वर्षीय भारती देवी अपने घर के समीप स्थित जंगल में अपने पालतू जानवरों के लिए घास काटने गई हुई थी इसी बीच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के चोरपानी स्रोत पर घात लगाए बैठी मादा बाघिन ने दोनों महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया महिलाओं के शोर मचाने पर बाघिन उन्हें घायल कर जंगल की ओर भाग गई,घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
मामले में पार्क वार्डन आर के तिवारी ने बताया कि इस इलाके में मादा बाघिन अपने बच्चों के साथ घूम रही है तथा पूर्व में वह वन कर्मियों पर भी हमला कर चुकी है उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ घूमने के दौरान बाघिन काफी आक्रमक हो जाती है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वन कर्मियों की गस्त शुरू कर दी गई है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी अकेले जंगल में न जाने की अपील करते हुए कहा कि घायल महिलाओं को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा दिलाने की भी कार्रवाई की जाएगी।