नैनीताल। हरिद्वार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी का हनुमानगढ़ी क्षेत्र से लापता होने का मामला सामने आया है। कैदी पैरोल पर चल रहा था और उसने नैनीताल के हनुमानगढ़ी की पहाड़ी से आत्महत्या का वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल किया है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। नैनीताल की पहाड़ी पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया, लेकिन फिलहाल कैदी का मोबाइल और बैग ही बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर कुन्हारी लक्सर निवासी राजीव सैनी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जिसे रोशनाबाद हरिद्वार जेल में रखा गया था। दो दिसंबर को कैदी 15 दिन की पैरोल पर छूटकर घर गया था। बुधवार सुबह वह घर से निकल गया। देर शाम उसके परिजनों ने इंटरनेट पर उसका एक वीडियो देखा। जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कर रहा था। यह वीडियो नैनीताल के मुहाने पर स्थित हनुमानगढ़ी क्षेत्र में बनाया गया था। जिसपर परिजनों ने नैनीताल पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी एसओ श्याम सिंह बोरा ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पहाड़ी से कैदी का फोन और एक बैग बरामद हुआ है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। उधर, परिजनों का कहना है कि राजीव जेल जाने को लेकर परेशान चल रहा था।