भगवा पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला की तलाश में पुलिस, चस्पा किए

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। डीएसए मैदान में लगे भगवा झंडे पर टिप्पणी करने के मामले में यूट्यूबर युवती की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। कोतवाली पुलिस ने युवती के घर कोटद्वार और देहरादून में ढूँढखोज की, लेकिन युवती का पता नहीं चला। पुलिस की ओर से युवती के घर व अन्य स्थानों पर नोटिस चस्पा किया गया है। 

बता दें कि बीते दिनों मल्लीताल में एक युवती ने अपने यूट्यूब चैनल पर डीएसए मैदान का एक विडियो डाला था। जिसमें युवती भगवा झंडे, हिन्दू धर्म व राम पर टिप्पणी करती दिखाई दी। नगर के कई लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर कोतवाली पुलिस की ओर से युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। ईधर पुलिस ने युवती की तलाश तेज कर दी है। 

कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि कोतवाली की टीम ने युवती के घर कोटद्वार और देहरादून में दबिश दी है। फिलहाल युवती का कुछ पता नहीं लग सका है। युवती के आवास और संभावित ठिकानों पर नोटिस चस्पा कर कोतवाली में पेश होने के निर्देश दिए।

Ad