तिकोनिया के पास कोटाबाग निवासी युवक पर गोली चलाने वाले हेमंत को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में 27 नवंबर को तिकोनिया के पास युवक पर गोली चलाने वाले हेमंत बिष्ट को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। तिकोनिया निवासी हेमंत ने कोटाबाग के रहने वाले उमेश बिष्ट पर गोली चलाई थी, इसके बाद उमेश के परिजनों ने कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामले की जांच की और इस मामले में उमेश पर गोली चलाने वाले हेमंत बिष्ट उर्फ ‘डब्बू’ को आज टीपी नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। हेमंत के पास से पुलिस को 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने डब्बू को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया है।

Ad Ad