पिथौरागढ़ :- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,चालक सहित 5 अन्य लोगों की मौत,4 घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़ : सोमवार की मध्य रात्रि के बाद चुपकोट से डाकुडा जा रही एक अल्टो कार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चालक सहित पांच लोगों में एक युवक की मौत हो गई।चार अन्य घायल हो गए।

सोमवार की मध्य रात्रि के बाद अल्टो कार संख्या यूके 05 -1595 चुपकोट बैंड से डाकुडा को जा रही थी । जमराड़ी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। देर रात्रि की घटना होने से इसका पता भी नहीं चल सका। रात्रि दो बजे के बाद 108 एंबुलेंस प्रभारी को इसकी सूचना मिली। प्रभारी ने प्रशासन, पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम, 108 एंबुलेंस , एसडीआरएफ की टीम जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर स्थित घटनास्थल को रवाना हुई।

घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य चलाया गया। घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य चलाया गया। जहां पर एक शव और तीन घायल मिले। दुर्घटना में दीपक सिंह रावत 28 वर्ष पुत्र शंकर सिंह रावत, निवासी ग्राम चमना बास्ते पिथौरागढ़ की मौत हो गई। तीन व्यक्ति प्रकाश चंद पुत्र कुंडल चंद निवासी कौल चिंगरी, पंकज सौन पुत्र होशियार सिंह सौन निवासी ग्राम कौल सल्ला और अशोक नाथ पुत्र राजेंद्र नाथ निवासी चैतोलीखेत बास्ते पिथौरागढ़ घायलावस्था में मिले। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंंचाया गया। कार में सवार दीपक कुमार पुत्र नैन राम निवासी ग्राम तड़ेमियां तोक रौतगड़ा का पता नहीं चल रहा था। जिसे लापता माना जा रहा था। उप निरीक्षक राजस्व रौतगड़ा और पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार चौथा व्यक्ति दीपक कुमार पैर में हल्की चोट होने से पैदल अपने गांव तड़ेमियां पहुंच गया।वह सकुशल है उसे मामूली चोट है।

Ad Ad