उत्तराखंड में बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन मुसीबत का सबब बन गए हैं पिथौरागढ़ जिले में एक बार फिर भूस्खलन ने कहर बरपाया है जहां भूस्खलन के बाद एक मकान जमींदोज हो गया जिसमें दो लोगों के साथ मवेशी भी लापता है वहीं स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है जानकारी के अनुसार जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में बंगापानी तहसील के अंतर्गत बीती रात भारी बरसात के चलते भूस्खलन हो गया जिसकी चपेट में आए घर के भीतर रह रहे 2 लोगों समेत मवेशी मलबे में दब गए घटना में लापता मकान स्वामी 55 वर्षीय विशना देवी और 30 वर्षीय जवाहर सिंह लापता है देर रात हुई इस घटना का पता सुबह ग्रामीणों को चल आज के बाद राहत कार्य शुरू किया गया वहीं जानकारी के बाद एसडीआरएफ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई लगातार हो रही बारिश के चलते राहत कार्य में मुश्किलें सामने आ रही हैं
पिथौरागढ़ :- बारिश ने बरपाया कहर, मलवे में जमीदोंज हुआ मकान, 2 लोग लापता
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें