अब शादी कार्यक्रम में अधिकतम 25 लोग हो सकेंगे शामिल, सीएम ने जारी किए आदेश ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक ₹1000 की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए

इसके साथ ही प्रदेश में कोविड के बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वैवाहिक समारोह में केवल 25 लोगों को शामिल किया जा सकेगा इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों के खुलने का समय भी जिलाधिकारी अपने अनुसार घटा अथवा बढ़ा सकते हैं वहीं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल सेंटरों में फोन लाइन ओं की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही यह सभी पूरी तरह सक्रिय रहे और बेड इंजेक्शन जैसी जरूरी आवश्यकताओं की जानकारी भी अपडेट करते रहें

Ad Ad