कनखल पुलिस ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पटवारी और एई- जेई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करके मुनादी करवाई थी। एक आरोपी ने पहले ही सरेंडर कर दिया था और यह दूसरा फरार चल रहा है जिसके घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभी तक पेपर लीक प्रकरण में 3 दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है और अवैध रूप से धन अर्जित करके खरीदी गई करोड़ों की संपत्ति को भी पहले ही सील किया जा चुका है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी देते हुए सहारनपुर में मुनादी करवाते हुए कोर्ट के आदेश पर उनके घर में नोटिस भी चस्पा किया था। जिसके बाद एक आरोपी भूषण आत्मसमर्पण कर दिया था लेकिन दूसरे आरोपी अनिल कुमार अभी भी पुलिस से आंख मिचौली कर रहा है।
इसी के चलते बुधवार को पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश के घर कुर्की की कार्यवाही की । पुलिस की ऊंची कार्रवाई के चलते आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है।