नैनीताल: बॉटनिकल गार्डन में महकने लगी ऑर्किड की खुशबू …

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। बॉटनिकल गार्डन में ऑर्किड की खुशबू महकने लगी है। जहां इस गार्डन में पहले से ही अनेक प्रकार के पौधे मौजूद हैं। वहीं इनमें आठ नई प्रजाति के ऑर्किड शामिल जो  पिछले  साल  शामिल किये गए थे, उनमें  अब  फूल  आने लगे हैं। अब कुल मिलाकर यहां 35 प्रजाति के ऑर्किड हैं। वर्तमान में सेलोगाईन क्रिसटाटा,सिम्बिडियम अलोईफोलियम में फूल खिले हुए हैं जो पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि इनके फूल दो से तीन महीने के लम्बे समय तक रहते हैं। 

यह भी पढ़ें -   टोंस नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव...

मालूम हो कि बॉटनिकल गार्डन में ऐसे पौधे मौजूद हैं, जिनमें कई बीमारियों को ठीक करने की क्षमता है। इस गार्डन में ऑर्किड हाउस भी बना है, पिछले वर्ष यहां आठ नई प्रजाति के आर्किड लाए गए थे। खास बात यह है कि यह ऑर्किड पूरे नैनीताल में केवल यहीं देखने को मिलेंगे। जैसा कि सभी जानते हैं कि ऑर्किड प्लांट ग्रुप के सदस्य हैं, जिनके फूल काफी सुंदर और सुगंध से भरे होते हैं। 

यह भी पढ़ें -   रुद्रप्रयाग: हेली टिकटों में की जा रही ठगी, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

वन बीट अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बॉटनिकल गार्डन में आर्किड्स की  35 प्रजातियां मौजूद हैं। पिछले  वर्ष कुछ नई प्रजातियों के आर्किड्स को पिथौरागढ के उच्च हिमालयी वन क्षेत्रों से लाया गया था। इनके फूल खिलने का मौसम आ गया है, ये  फूल आकर्षक होने के साथ औषधीय गुण से भी भरपूर हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments