नैनीताल जिले से एक बार फिर से सड़क हादसे की खबर आ रही है। कालाढूंगी क्षेत्र नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं और 2 की मौत हो गयी है।
बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया, जिसमें नोएडा के युवा पर्यटक थे। फिलहाल पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी थी, जिन्होंने घायलों को रेस्क्यू किया।
एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि हादसे के कारण का अभी कुछ पता नहीं लगा है, इस घटना में 28 और 23 साल की दो ल़डकियों की मौत हो गई है, एक छात्र की हालत गम्भीर है, वाहन यूपी के नोएडा का है, जिसमें चालक समेत 22 लोग सवार थे, जो नोएडा की HCl कंपनी में कार्यरत हैं। जिसमें 7 लड़कियां, 14 लड़के सवार थे और एक चालक था। घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है।