नैनीताल: कूड़ा रिसाइक्लिंग प्लांट के निर्माण पर ग्रामीणों की एसडीएम से नोंक झोंक।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। शहर के जैविक और अजैविक कूड़े के रिसाइकल को लेकर नारायण नगर में प्रस्तावित रीसाइक्लिंग प्लांट का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा, एसडीएम व तहसीलदार स्थानीय लोगों से वार्ता के लिए पहुंचे, लेकिन घंटों हुई वार्ता के बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला और ग्रामीण प्लांट नहीं लगाने की मांग पर अड़े रहे। इस बीच एसडीएम से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई।

मालूम हो कि गुरुवार को प्लांट के निरीक्षण को पहुंचे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और देहरादून से आई विशेषज्ञों की टीम का क्षेत्रवासियों ने घेराव किया था। सभासद भगवत रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्लांट का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था।  साथ ही उन्होंने बेमियादी धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। जिसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों से वार्ता के लिए एसडीएम राहुल साह व तहसीलदार नवाजिश खलिक गए थे, लेकिन ग्रामीण प्लांट नहीं लगाने की मांग पर अड़े रहे। वार्ता के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वार्ता विफल रही।

Ad Ad