नैनीताल: दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए लगाए जाएंगे बीएसएनएल के 20 टावर 

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जिलाधिकारी ने मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 2000 वर्ग फीट भूमि आवंटित की

नैनीताल। जिले में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के  लिए भारतीय दूरसंचार निगम के 20 मोबाइल टावरों के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने 2000 वर्ग फीट भूमि आवंटित की है। जिसमें जल्द ही 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   रुद्रप्रयाग: हेली टिकटों में की जा रही ठगी, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

इससे जिले के दूरस्थ मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित क्षेत्र लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नैनीताल जिले के नाईसेला, अनरोड़ी, भदयूनी, ग्वालबजून- फगुनियाखेत, डौन, गौरियादेव, सिमली मल्ली, टमतोली, पागकटारा, ककोड़, पटरानी, कौंता,आम, पदमपुर, बडोन रेंज, ककोड़, डुंगरी, अमजड़, डालकन्या, पदमपुर, दुदली गांव में 2000 वर्ग फीट प्रति टावर निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई है। जल्द इन सभी स्थानों पर मोबाइल के 4जी टावर स्थापित किए जाएंगे, जिससे कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी बेहतर कनेक्टिविटी और इंटरनेट सेवा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें -   सीएम आवास में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments