नैनीताल। नगर पालिका प्रबंधन ने नगर में बाहरी व्यक्तियों के चिन्हिकरण को टीम बनाई है। इसके तहत बाहर से आए भिक्षुक, जो मॉल रोड समेत अन्य क्षेत्रों में बिना अनुमति के फड़ और टैंट लगा कर रह रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर शौच आदि कर गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं उन लोगों को चिन्हित कर अब कार्रवाई की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा ने बताया कि बीते दिनों लगातार शहर में अज्ञात लोगों की संख्या बढ़ी है जो शहर के विभिन्न कोनों में अपना आशियाना जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार उन्हें फड़ कारोबारी और दुकान स्वामियों द्वारा शिकायतें मिल रही हैं कि ऐसे लोग सार्वजनिक स्थानों पर खुले में गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं।
पालिका द्वारा अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए 2 टीम गठित की गयी हैं। जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बाहर से आकर शहर में डेरा जमाए लोगों को चिन्हित कर अब बाहर करने का काम करेंगे।