राज्य में चल रही चार धाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने राज्य सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि अभी चार धाम यात्रा ठीक तरीके से शुरू ही हुई है सरकार पर्यटन को देखते हुए श्रद्धालुओं को आमंत्रित तो कर रही है लेकिन रास्ते खराब और पर्यटकों की व्यवस्थाओं पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है
चार धाम यात्रा मार्गों की हालत भी बेहद खराब है ऑल वेदर रोड के नाम पर सरकार ने लोगों को और परेशानी में डाल दिया है। चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था के प्रबंध तक सही तरीके से नहीं किए गए हैं तमाम खामियों के बीच पर्यटकों को चार धाम के लिए बुलाया जा रहा है जबकि सरकार को चाहिए था कि पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त की जाती जिसके बाद ही पर्यटकों को यहां बुलाया जाता।