लालकुआ :-एसडीएम ने कोरोना संक्रमित इलाके में संभाला मोर्चा…6 कंटेनमेंट जोन बने.

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के लालकुआ शहर में कोरोना बम फूटने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को न सिर्फ सील कर दिया है बल्कि 6 कंटेनमेंट जोन बनाकर आवागमन के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं।अब तक लालकुआ शहर के 65 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें लालकुआ कोतवाली के कोतवाल सहित पांच दरोगा और आधे से ज्यादा पुलिसकर्मियों का स्टाफ संक्रमित है इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

अब हालात नियंत्रण में लाने के लिए खुद उप जिला अधिकारी विवेक राय ने मोर्चा संभाला है।उप जिला अधिकारी विवेक राय ने प्रत्येक वार्ड और कंटेनमेंट जोन में घूम-घूम कर लोगों को बाहर न निकलने की सख्त चेतावनी दी यही नहीं उप जिला अधिकारी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि अपनी भलाई के लिए घर के अंदर रहें नहीं तो मजबूरन उन्हें मुकदमा लिख कर जेल डालना पड़ेगा।

Ad Ad