पिथौरागढ़। कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी मंगलवार को मुनस्यारी पहुंचे। उन्होंने नाचनी के नया बस्ती और हरड़िया में स्लाइडिंग जोन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निदेॅश दिए। नया बस्ती में मलबा आने से सड़क सुबह से ही बंद थी। इसके बाद वह अपना वाहन छोड़कर डीएम डॉ. विजय कुुमार जोगदंडे के साथ पैदल ही दूसरी ओर गए। उन्होंने हरड़िया में स्लाइडिंग जोन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डीएम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी भी ली। इसके बाद आयुक्त मुनस्यारी से आए एडीएम के वाहन से मुनस्यारी को रवाना हुए। मंडलायुक्त बुधवार को मुनस्यारी और धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर उनका हाल जानेंगे। वह पांच दिन तक सीमांत के गांवों में रहेंगे।
आपदा प्रभावितों का हाल जानने मुनस्यारी पहुंचे कुमाऊँ कमिश्नर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें