जम्मू – देर रात माता वैष्णो देवी के दरबार में मची भगदड़, 12 की मौत , कई घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जम्मू- माता वैष्णो देवी के दरबार से दुखद समाचार सामने आया है जहां भगदड़ में कई लोगों की जान गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं घायलों का इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि नए साल के शुभागमन के मौके पर माता वैष्णो देवी भवन में अर्धरात्रि बाद अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

मरने वालो में दो महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. भगदड़ की घटना के बाद कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ पर त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लेने के लिए तुरंत कटरा जा रहा हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में हुई जनहानि से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments