बाबा के आर्शीवाद से विकसित राष्ट्र और विश्वगुरू बनने को अग्रसर है भारत: राज्यपाल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भवाली। राज्यपाल रि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को बाबा नीम करौरी महाराज और न्याय के देवता, गोलू देवता घोड़ाखाल मन्दिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली समृद्वि, प्रगति की कामना की।


सुबह राज्यपाल कैंची धाम पहुंचे, यहां पहुंच कर उन्होंने पूजा अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। राजपाल ने करीब 45 मिनट तक बाबा के धाम में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि बाबा नीम करौरी महाराज की महिमा के गुणगान देश विदेशों तक किए जाते हैं। बताया कि इस पवित्र धाम में पहुंच कर ऐसा लगा कि बाबा के साक्षात दर्शन किये। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवों, वीर सैनिकों एवं संतो की भूमि है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ के प्रांगण से कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का होगा। बाबा के आर्शीवाद से विकसित राष्ट्र और विश्वगुरू बनने के अग्रसर है । इसके
बाद उन्होंने घोड़ाखाल मन्दिर में न्याय के देवता गोलू देवता की दर्शन किए।


बाबा नीम करौरी मन्दिर के प्रबन्धक दिनेश चन्द्र त्रिपाठी एवं न्याय के देवता गोलू देवता घोड़ाखाल मन्दिर के पुजारी कुंवर चन्द्र जोशी ने मन्दिरों की दिव्य शक्ति की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

Ad