जल्द होंगी उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं ,शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हाई स्कूल की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी थी वही 12वीं की परीक्षाओं को लेकर आज राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। कोरोनावायरस कोविड-19 के फैलते प्रकोप में कमी के चलते अब यह माना जा रहा है की 12वीं की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुरू की जा सकती है।

अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री की विस्तृत चर्चा के बाद वर्तमान में 1385 परीक्षा केंद्र हैं जिसमें 500 परीक्षा केंद्र और बढ़ाई जाने पर चर्चा हुई है। साथ ही परीक्षा के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई और इस बार क्यू आर सीट पर भी इस बार 12वीं की परीक्षाएं कराए जा सकते हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि फिलहाल अभी महज चर्चा हो रही है मुख्यमंत्री से भी इस विषय में वार्ता होगी यदि मामले कम होते हैं तो जून के प्रथम सप्ताह में परीक्षा की तारीख भी तय की जाएंगी।

Ad Ad