कोरोना काल में फलों के राजा आम की चमक हुई फीकी…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी {मनीष उपाध्याय}// कोरोना संक्रमण के चलते हर तरह के व्यापार में इस बार काफी गिरावट देखने को मिली है ऐसे में बरसात के मौसम में बाजारों में आने वाले फलों पर भी इसका अच्छा खासा असर देखने को मिला है कोरोनावायरस की महामारी के बीच फलों का राजा आम की अच्छी खासी पैदावार हुई है लेकिन पिछले ढाई महीने से जारी लॉकडाउन की वजह से बाजार में इनका कोई खरीददार नहीं मिल रहा है ऐसे में मंडी में भरपूर मात्रा में आम देखने को मिल रहा है लेकिन खरीददार ना होने की वजह से इसकी चमक फीकी पड़ गई है

वहीं व्यापारियों का कहना है कि आम की अच्छी पैदावार होने के बाद भी पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार आम के दाम आधे से भी कम रह गए हैं हल्द्वानी के गोला पार चोरगलिया और कोटाबाग के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में आम की बड़ी संख्या में पैदावार होती है जोकि हल्द्वानी स्थित बड़ी मंडी के माध्यम से शहर की गली गली के साथ ही राज्य के अन्य जिलों तक भी पहुंचता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार आर्थिक परेशानी के बीच फलों के राजा आम की मिठास लोगों के बीच नहीं पहुंच पा रही है ऐसे में उन काश्तकारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है जिनकी आमदनी ही आम के कारोबार से जुड़ी हो

Ad