खटीमा के टेड़ाघाट क्षेत्र में एक स्कूल के पास गो वंशीय पशु के कटे अंग मिलने के मामले में अब सत्रहमील चौकी की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई संदीप पिलख्वाल ने रिपोर्ट दर्ज कर कहा कि योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट ने 25 अप्रैल की सुबह करीब 8 बचकर 11 मिनट पर उन्हें सूचना दी कि टेड़ाघाट सरकारी स्कूल के पास स्थित उप केंद्र के सामने काफी मात्रा में खून तथा गोबर पड़ा है। जिसे देख कर लग रहा है कि किसी गोवंश को मारा गया है।
सूचना पर मौके पर गए तो घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर टेड़ाघाट पुलिस ने नाले में गोवंशीय पशु का एक सिर और कट्टे में एक खाल अन्य अंग फंके गए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गो वंशीय अधिनियम तहत रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।