देहरादून। लोगों के खातों से लाखों रुपये का गबन करने के आरोपी बैंंक अफसर को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी वर्तमान में सहायक प्रबंधक के पद पर हल्द्वानी शाखा में तैनात है और अभी निलंबित है। उसे आनलाइन कैसिनों तीन पत्ती खेल की लत थी।
पुलिस के अनुसार, पिछले माह 25 अप्रैल को नगर निगम के पास स्थित यूनियन बैंक के शाखा प्रबन्धक ने कोतवाली में इस आशय की तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि निशांत सडाना निवासी प्लैट 801 -सी ब्लाक 8वी मंजील पशुपति हाईट्स थाना नेहरु कालोनी देहरादून वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद तैनात था। इस दौरान उसने बैंक में एक महिला के खाता से 40 लाख रुपये के फिक्स डिपाजिट को धोखाधडी कर अपनी पत्नी व अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी निशांत सडाना को गिरफ्तार कर लिया।
निशांत ने बताया कि उसे आनलाइन कैसिनों तीन पत्ती खेल की लत लग गई थी। इस कारण उसने अपने तथा परिवार के पास जो भी नगद धनराशि थी, उसे उक्त खेल में उड़ा दिया। इसके बाद स्वंय के पास पैसा न रहने पर उसके द्वारा अपने बैंक की एक महिला खाताधारक के खाते से फिक्स डिपाजिट किये गये 40 लाख रुपये धोखे से अपनी पत्नी व अपनी अन्य पहचान के खातों में ट्रांसफर कर उक्त धनराशि को भी ऑनलाइन कैसिनों तीन पत्ती गेम में लगाकर उड़ा दिये ।