वर्ष 2022 में जिले की पुलिस ने नशा तस्करी के 193 मामले पकड़े, जिनमें 254 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मंगलवार को बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि बीते वर्ष जिलेभर में नशा तस्करों से 22.72 किग्रा चरस, 5.15 कि स्मैक, 141 किग्रा गांजा, 541 ग्राम हेरोइन के अलावा नशे 3439 इंजेक्शन बरामद किए। लोगों से अपील की गई कि नशा तस्करी के संदिग्धों की सूचना पुलिस को दी जाए। नशा रोकने के लिए युवाओं के बीच और स्कूलों में नुक्कड़ नाटक व कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने लोगों से जिले को नशा मुक्त करने के लिए कोई भी सूचना 05942- 235847 नंबर या उत्तराखंड पुलिस ऐप पर देने की अपील की है।