नैनीताल में टूटा पहाड़ के जंगल में लगी आग, वन विभाग ने अराजक तत्वों को ठहराया जिम्मेदार।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जानकारी के अनुसार तल्लीताल भवाली रोड टूटा पहाड़ कैंट क्षेत्र के जंगल में शनिवार की सुबह किसी अराजक तत्व ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग जंगल में फैल गई। आग बढ़ी तो पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। जिसके चलते आवाजाही कर रहे वाहनों के लिए खतरा बन गया।

आग विकराल रूप लेकर रिहायशी इलाकों तक पहुंची तो लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व कैंट कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की सूचना देने के बावजूद भी वन विभाग की टीम काफी देर से पहुंची, वहीं उन्होंने कहा कि बिजली के पोलो से हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है, लेकिन वन विभाग द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई। बल्कि वन विभाग द्वारा अराजक तत्वों को इसका जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

Ad Ad