पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब रोजमर्रा के काम में पड़ने लगा है आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से नैनीताल जिले की जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में जिले में 26.2 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा इस बरसात की वजह से जिले के तीन राजमार्गों सहित 11 रास्ते बंद हैं। जिनको खुलवाने का सरकारी मशीनरी काम कर रही है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बरसात की वजह से रामनगर- बेतालघाट राज्य मार्ग, रानी बाग – भीमताल राज्य मार्ग, और काठगोदाम -सिमलिया बैंड राजमार्ग बंद है जिनको लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा जेसीबी मशीनों से खुलवाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के कई आंतरिक मार्ग भी बंद है जिनमें अमृतपुर- बानना, वजूद- अधौडा, मलूटी मार्ग, सुनकोट मोटर मार्ग, देवली- महतोली मोटर मार्ग सहित कई रास्ते बंद हैं।
पहाड़ो की ओर यात्रा करनी है तो जान लें, भारी बारिश के चलते 3 राज मार्ग सहित 11 रास्ते हो चुके हैं बंद
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें