उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार बड़ी तेजी से बढ़ रही है मैदानी जिलों के साथ ही पहाड़ी जिलों में भी संक्रमण की दूसरी लहर अनियंत्रित हो रही है वही अन्य राज्यों में भी संक्रमण का यही हाल है ऐसे में तमाम राज्यों में बसे प्रवासी बड़ी संख्या में वापस उत्तराखंड लौट रहे हैं जिनके वापस आने के साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों में भी तेजी देखने को मिली है
हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के बाद सीमा पर पुलिस सख्ती बरत रही है बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने अब तक बिना rt-pcr रिपोर्ट के आने वाले 45 हजार से अधिक प्रवासियों को सीमा से वापस लौट आया है राज्य सरकार की ओर से बाहर से आने वाले यात्रियों को सीमा पर पहुंचने से 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है साथ ही आने वाले सभी लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है
सख्ती से नियमों का पालन हो सके इसके लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 40 जांच चौकियां स्थापित की गई है जिनमें तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं जो वाहनों और आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं वही आरटी पीसीआर को लेकर जारी आदेश के बाद राज्य में 376645 लोग सड़क मार्ग के जरिए पहुंचे हैं जिनमें से 45297 लोगों को बिना rt-pcr रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन ना होने के चलते उन्हें वापस भेजा गया है