भारतीय वायु सेना का IAF Mi- 17V5 हुआ क्रैश , सीडीएस बिपिन रावत की हालत गंभीर, पत्नी की हुई मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे।हादसे के तुरन्त बाद रेस्क्यूऑपरेशन शुरू हो गया

भारतीय वायु सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर पास दुर्घटना का शिकार हो गया दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं
तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था ,इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी की मौत हो गई वहीं सीडीएस बिपिन रावत की हालत अभी गंभीर बताई जा रही हैं और अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है, जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ,रक्षा सहायक ,सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग मौजूद थे।
इसी दौरान तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और हेलीकॉप्टर हेलीकॉप्टर पर भीषण आग लग गई ,जिस इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वह जंगली इलाका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 11 शवों की पुष्टि हो गई है

Ad Ad