मैं अब चुनाव नहीं लड़ना चाहता, बेटा मेरी जगह ले इसके लिए करूंगा प्रयास : बंशीधर भगत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल दौरे पर पहुंचे कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने भाजपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर लेकर कहा- वह अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते

नैनीताल। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत गुरुवार को नैनीताल दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर राज्य अतिथि गृह में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी चुनावों में तैयार रहने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अब व्यक्तिगत रूप से आगामी चुनाव में प्रतिभाग करना नहीं चाहते, हालांकि पार्टी कमान का निर्णय अंतिम रहेगा।

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव अब उनके चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है। वह चाहते हैं कि उनका बेटा विकास भगत उनकी जगह ले और इसके लिए वह प्रयास भी करेंगे कि उनके बेटे को सक्रिय राजनीति में आने का मौका मिले। भगत ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता है, इसलिए वह कह नहीं सकते कि उनके बेटे को पार्टी मौका देगी या नहीं। लेकिन उनका बेटा सक्रिय रूप से भाजपा के कार्यों को आगे बढ़ा रहा है। वह हर तरह से पार्टी के योग्य उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अपनी अंतिम सांस तक वह भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है, जो देश हित की बात करती है और देश के लिए अच्छा कार्य कर रही है। जिससे सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी कमान का निर्णय अंतिम होगा। जिसे टिकट मिलेगा वही चुनाव लड़ेगा, लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि अब उनकी जगह उनके बेटे को दी जाए।

इसके बाद वह नैनीताल जिले के भाजपा के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय केसी पंत के परिवार जनों को उनके निधन पर सांत्वना देने पहुंचे। साथ ही उन्होंने भाजपा परिवार से जुड़े धीरज कुमार और नरेंद्र लाल साह के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा के नैनीताल मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोपाल रावत, मोहित शाह, दया किशन पोखरिया, विश्वकेतु वैद्य, मोहित रौतेला, पूरन मेहरा, अभिषेक मेहरा, कुंदन बिष्ट जगदीश बवाड़ी, भूपेंद्र बिष्ट, अरुण कुमार, शांति, तारा राणा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वीडियो
Ad Ad