इन दिनों प्रदेश के जंगल बुरी तरह जल रहे हैं ऐसे में वन विभाग हेलीकॉप्टर की मदद लेकर आग बुझाने में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो जंगलों में आग लगाने का काम कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र से सामने आए हैं जहां एक युवक को आरक्षित वन क्षेत्र में आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है
भवाली क्षेत्र में तैनात चौकीदार भवन चंद्र आर्य ने इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आकाश कुमार वाल्मीकि के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर आरोपी वहां से भागने लगा इसके बाद टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया आरोपी के पास से पेट्रोल से भरी एक बोतल भी बरामद हुई है