यहाँ क्षेत्र पंचायत सदस्य ने थाने में घुस कर प्रभारी एसओ पर तान दिया तमंचा ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पुलिस थाने के प्रभारी एसओ पर क्षेत्र पंचायत के सदस्य ने उनके कार्यालय में घुसकर देसी तमंचा तान दिया। तमंचा लोडेड था, गनीमत रही कि आरोपी ने तमंचे का ट्रिगर नहीं दबा दिया वर्ना अनहोनी हो सकती थी। इतने में पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य को काबू करके कार्यालय से बाहर निकाला। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई।

] जानकारी के अनुसार नानकमत्ता के प्रभारी थाना नवीन बुधानी अपने कक्ष में बैठे एक विवाद में दोनों पक्षों की बुलाकर उनकी बात सुन रहे थे। उस समय बुधानी के सामने शिकायतकर्ता बिडौरी निवासी विकास और विपक्षी खेमपुर निवासी शेरी उपस्थ्ति थे। इसी बीच शाम लगभग छह बजे क्षेत्र पंचायत सदस्य जोगा सिंह ने गुस्से में बुधानी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश किया। बुधानी के अनुसार जोगा सिंह उस वक्त गालियां दे रहा था। इस पर उन्होंने उसे पास बुलाकर बातचीत का इशारा किया तो जोगा सिंह ने उनकी बात नहीं मानी और शेरी को थाने में बुलाने की बात को लेकर भड़कने लगा। आरोप है कि वह शेरी को जबरदस्ती थाने से ले जाने का प्रयास करने लगा
जब बुधानी ने उसका विरोध किया तो जोगा हयंह अपनी राजनैतिक पहुंच का हवाला देकर बुधानी सहित अन्य पुलिस वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि जोगा सिंह कह रहा था कि ‘मैं क्षेत्र पंचायत सदस्य हूं मेरी यहां पर राजनैतिक पकड़ है मैं अभी भीड़ इक्ट्ठा कर जला दूंगा ।’ जब बुधानी ने जोगा सिंह को टोका तो जोगा सिह व शेरी सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जोगा सिंह ने अपनी जेब में हाथ डालकर एक तमंचा निकाल लिया। उसने पुलिसवालों पर तमंचा तान दिया। इस पर बुधानी ने सिपाही सुरेन्द्र सिह व गिरीश चन्द्र मठपाल,सुरेश कुमार व हवलदार ईश्वरी दत्त शर्मा ने बामुश्किल उस पर काबू पाया। इस धक्का मुक्की में सिपाही सुरेन्द्र सिंह को चोटे भी आईं

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास टूटा ग्लेशियर, एक महिला श्रद्धालु लापता, चार लोग बचाये गए...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments