यहाँ तिनके की तरह गंगा में बहती दिखी कार……. देखिए वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश का असर अब हरिद्वार में भी देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश में एक कार गंगा में बहती हुई हर की पौड़ी तक आ पहुंची। हरियाणा नंबर की ये कार है। जिस किसी ने भी गँगा के बीचोबीच इस कार को तैरते हुए देखा वो हैरान रह गया हरिद्वार में सुखी नदी के पास एक कार खड़ी हुई थी। पहाडों में हो रही मूसलाधार बारिश से अचानक ही सुखी नदी में पानी आ गया। बताया जा रहा है कि पानी के बहाव में ये कार टिक न पाई और बहती हुई सुखी नदी से हर की पौड़ी तक आ पहुंची। हरियाणा के कुछ यात्री उत्तरी हरिद्वार में आकर ठहरे हुए थे उन्ही यात्रियों की ये कार है। गँगा नदी में बहती हुई कार को देखकर हर कोई हैरान है। प्रशासन द्वारा कार को गँगा नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: लाखों रुपए ऐंठ कर लोगों को थमाई फर्जी वीजा और टिकट, एसटीएफ ने ऐसे दबोचे जालसाज।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments