हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभा पंत को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी ने गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार से सम्मानित किया है। पंत को उनके लोकप्रिय कहानी संग्रह ‘मेरी प्रतिनिधि कहानियां’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
इसके तहत एमपी की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, प्रख्यात अभिनेता आशुतोष राणा और साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे ने पंत को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र और 1 लाख का चेक सौंपा है। गौरतलब है कि प्रोफेसर पंत को पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं। उनकी हिंदी के साथ ही कुमाउंनी भाषा की अलग-अलग विधाओं पर कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।