आठ माह बाद मिले हवलदार राजेन्द्र सिंह की सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। आठ माह पहले सियाचीन ग्लेशियर से लापता हुए शहीद हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का पाथिॅव शरीर आज सुबह उनके देहरादून स्तिथ आवास में पहुँचा, जहाँ शहीद के अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार देर शाम शहीद का शव श्रीनगर से वायुसेना के विशेष विमान से जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पहुँचा था, आज सुबह सैन्य अधिकारियों की सुरक्षा मे शहीद हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का शव परिजनों को सौपा। इस दौरान पूरे माहौल गमगीन हो गया।

खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें👍( क्लिक करें )


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, देहरादून जिलाधिकारी, सेना के अधिकारियों के साथ ही विधायक और स्थानीय लोगों ने राजेंद्र सिंह नेगी की शहादत को नमन किया,मुख्यमंत्री ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कुछ देर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के बाद परिजनों के साथ शहीद के शव को हरिद्वार मे अंतिम संस्कार के लिये ले जाया गया। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, राजेंद्र तेरा नाम रहेगा और वंदे मातरम के नारे भी लगे।

Ad Ad