हल्द्वानी:भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत करने वालों को विजिलेंस ने बांटे एंड्रॉयड फोन…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को तेज करने के लिए विजिलेंस ने एक नई पहल की है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत विजिलेंस को करने वाले शिकायतकर्ताओं को विजिलेंस द्वारा मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं।

साल 2022 के 6 शिकायतकर्ताओं को आज एसपी विजिलेंस पहलाद मीणा ने एंड्रॉयड मोबाइल फोन देकर पुरस्कृत किया, इसके साथ ही कार्यवाही के दौरान ज़ब्त की गई धनराशि भी शिकायतकर्ताओं को तत्काल लौटाई जाएगी।

एसपी विजिलेंस पहलाद मीणा ने लोगों से भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे विजिलेंस से करने की अपील की, उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के कई मामलों में शिकायतों के आधार पर जांच चल रही है और जल्द ही कुछ बड़ी कार्रवाई भी सामने आएगी।

Ad Ad