
परिवारिक कलेश के चलते काठगोदाम के गौला बैराज डैम में एक व्यक्ति आत्महत्या करने पहुंच गया। इस बीच जैसे ही अधेड़ डैम में कूदने की तैयारी में था तभी जल पुलिस का जवान तत्परता दिखाते हुए अधेड़ को कूदने से पहले ही पकड़ लिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने अधेड़ को पुलिस चौकी ले गई जहां समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि अधेड़ काठगोदाम बीयूराखाँम का रहने वाला है और सलडी में होटल चलाने का काम करता है। बताया जा रहा है पारिवारिक क्लेश के चलते अधेड़ आत्महत्या करने का मन बना कर नदी पहुंचा था लेकिन बैराज पर तैनात जल पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी की तत्परता से उसकी जान बच गई।

