कोरोनावायरस की दूसरी लहर बढ़ते समय के साथ और घातक होती जा रही है संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही अब मौत के मामलों में तेजी से इजाफा सामने आया है ऐसे में मृत शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था के लिए नैनीताल जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी तैनात कर दिए हैं इन सभी नोडल अधिकारी का कार्य श्मशान घाटों पर व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा
जिलाधिकारी नैनीताल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत संचालित श्मशान घाटों के नोडल अधिकारी नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया को बनाया गया है जबकि जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के समस्त अधिकारी अपने क्षेत्र के घाटों की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी के तौर पर काम करेंगे
बढ़ते संक्रमण के बीच अब मौत के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी सामने आई है जिसके बाद श्मशान घाटों में शवों के दाह संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है ऐसे में घाटों में आवश्यक सुविधाओं, लकड़ी इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं