हल्द्वानी: कच्चे बिल देने की शिकायत पर दो पटाखा कारोबारियों के यहां छापा मारने पहुंची राज्य कर विभाग की टीम…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। राज्य कर विभाग ने पटाखों की बिक्री में पक्के बिल नहीं दिए जाने और जीएसटी चोरी की आशंका के मद्देनजर दो पटाखा कारोबारियों के यहां छापेमारी की। राज्य कर विभाग ने पटाखों की खरीद-बिक्री आदि का रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है।


राज्य कर विभाग का प्रवर्तन दल मंगलवार देर सायं रामपुर रोड पंचायत घर स्थित दो पटाखा कारोबारियों शुभलाभ ट्रेडर्स और बजवाल ट्रेडर्स के यहां पहुंचा। दल को सूचना मिली थी कि पटाखों की बिक्री में ग्राहकों को पक्के बिल नहीं दिए जा रहे हैं। इसकी शिकायत पर प्रवर्तन दल प्रतिष्ठानों पर पहुंचा। दल ने मौके पर पाया कि ग्राहकों को पक्के बिल नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में राज्य कर विभाग ने पटाखों की खरीद बिक्री आदि का रिकॉर्ड कारोबारियों से मांगा है। साथ ही टैक्स इवेजन का आंकलन शुरू कर दिया है
प्रवर्तन दल की उप आयुक्त स्मिता ने बताया कि कच्चे बिल काटने की शिकायत पर बजवाल ट्रेडर्स और शुभलाभ ट्रेडर्स के यहां सर्वे किया गया है। मौके से ग्राहकों को कच्चे बिल देते पकड़ा गया। अब टैक्स इवेजन की गणना के लिए दोनों कारोबारियों से रिकॉर्ड मांगा गया है। फिलहाल जांच शुरू कर दी है, कारोबारियों को पक्का बिल काटने की हिदायत दी गई है।

Ad Ad