हल्द्वानी: अल्पसंख्यक आयोग की भी मदरसों पर कार्रवाई की तैयारी…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्पसंख्यक आयोग भी अब प्रदेश के अवैध मदरसों पर कार्रवाई करने जा रहा है। हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अवैध मदरसों के ऊपर की जा रही कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार अवैध रूप से संचालित किये जा रहे मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और अल्पसंख्यक आयोग ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है।

आयोग भी जल्द इसमें सूची जारी करेगा और जो भी मदरसे अवैध पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अल्पसंख्यक बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा, सरकार अपने स्तर पर ठोस कदम उठा रही है और आयोग भी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों नैनीताल के वीरभट्टी में मिले अवैध मदरसे के बाद पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों की जांच हो रही है।

Ad