कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है निजी अस्पतालों की मनमानी के साथ ही एंबुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने की सूचना सामने आती रहती है मरीजों के परिजनों से ज्यादा पैसा वसूलने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह ने हल्द्वानी में एंबुलेंस के रेट तय कर दिए हैं
जिलाधिकारी द्वारा दिए निर्देशों के बाद बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ न्यूनतम किराया 15 मीटर के लिए ₹800 होगा इसके साथ ही एयर कंडीशनर बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 15 किलोमीटर के दायरे में किराया 1200 होगा जबकि आईसीयू कार्डियक एंबुलेंस का 15 किलोमीटर के लिए किराया वाहन चालक के साथ ₹3000 होगा जबकि नर्सिंग स्टाफ साथ होने पर 4000 और डॉक्टर के साथ ₹6000 किराया तय किया गया है वहीं नॉन एसी एंबुलेंस 1 घंटे पश्चात प्रति घंटा प्रतीक्षा भाड़ा ₹200 तय किया गया है नॉन एसी बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ₹18 प्रति किलोमीटर की दर से किराया देना होगा जबकि एसी एंबुलेंस को ₹20 प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लेने के निर्देश दिए गए हैं
इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के परिवहन के लिए चालक को पीपीई किट मास्को बस सैनिटाइजर पेशेंट या उनके परिजनों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जिलाधिकारी नैनीताल ने निर्देशों को जारी करने के साथ ही एंबुलेंस चालक को कड़ाई से इनका अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन और कोविड-19 एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी