तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है , जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी 55 वर्षीय किरन चंद्र कफलटिया अपने कमरे में देर रात सोए हुए थे लेकिन सुबह देर तक नहीं उठने के बाद जब विभाग के कर्मचारियों ने कमरे में जाकर देखा तो कमरे से बाहर उनका शव पड़ा हुआ था। रेंजर की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची चोरगलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा और सीओ प्रमोद साह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
हल्द्वानी :- सरकारी आवास के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला रेंजर का शव ,पुलिस जांच में जुटी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें