हल्द्वानी :- एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ ने फूंका सरकार का पुतला, छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कुमाऊं के सबसे बड़े छात्र संख्या वाले एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी में छात्रसंघ ने सरकार और महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला फूंका। साथ ही मांग की गई है की प्रथम वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाए, क्योंकि एमबीपीजी महाविद्यालय में महज 10 फ़ीसदी स्थानिय छात्र पढ़ते हैं बाकी सभी छात्र पहाड़ के दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और यहां कमरा लेकर पढ़ाई करते थे लेकिन कोरोना के चलते हालात इतने बुरे हैं कि ना तो वह यहां पहुंच सकते हैं और ना ही यहां कमरा ले सकते हैं सरकार ने ऐसे छात्रों की कोई सुध नहीं ली है न ही उनके लिए रहने की कोई व्यवस्था की गयी है लिहाजा परीक्षा से बेहतर है कि ऐसे छात्रों को प्रमोट किया जाए, छात्रसंघ उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट का कहना है कि सरकार जब तक इस मामले में कोई न कोई निर्णय नहीं लेती तब तक छात्र आंदोलन करते रहेंगे।

Ad Ad