हल्द्वानी नगर निगम में कोरोना काल के दौरान हुई खरीद में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। कांग्रेस नेता सुमित हृदेश ने प्रेस वार्ता करते हुए आरटीआई से मांगी गई जानकारी को सार्वजनिक किया कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर पहले ही कांग्रेस लगातार धरना प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन अब सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी ने नगर निगम के भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे को खोल दिया है,
सुमित ने बताया की कोरोना काल के दौरान नगर निगम द्वारा खरीदे गए मास्क, सैनिटाइजर, बॉडी प्रोटेक्शन किट, ग्लव्स 5 गुने से लेकर 10 गुना अधिक दाम में खरीदे गए है। यही नहीं 90 पैसे में मिलने वाला सर्जिकल मास्क 10 रुपये में खरीदा गया है जिससे नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है सुमित हृदयेश ने कहा कि इस सरकार पर भ्रष्टाचार की जांच करने का उनको कोई भरोसा नहीं है इसलिए अब कांग्रेस इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी और नगर निगम के खिलाफ पीआईएल डालेगी।