हल्द्वानी :- चोरी हुए 22 लाख से ज्यादा कीमत के मोबाइल पुलिस ने किए बरामद ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी- आम जनता की मदद के लिए हल्द्वानी में पुलिस द्वारा बनाए गए मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा लगातार बेहतर काम किया जा रहा है यही वजह है कि अब तक इस साल में लगभग 440 मोबाइल पुलिस ने रिकवर कर दिए हैं लगभग 1200 शिकायतें पुलिस विभाग के पास मोबाइल गुम होने या खोने की पहुचीं थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज 22 लाख 53000 की कीमत के 208 मोबाईल खोज निकाले,

अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन ने बताया कि मोबाइल रिकवरी के लिए नैनीताल पुलिस ने अलग सेल बनाया हुआ है लिहाजा लोगों के मोबाइल खोने और गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मोबाइल रिकवरी सेल बेहद एक्टिव तरीके से काम कर रहा है और बड़ी संख्या में लोगों के खोए हुए मोबाइल उन्हें वापस किए जा रहे हैं। वहीं अपने मोबाइल को खो कर उसे पाने की आस छोड़ चुके लोगों ने पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।

Ad Ad