हल्द्वानी:- कोरोना काल के दौरान कई मायनों में देवदूत साबित हुई मित्र पुलिस,……….हज़ारो की नगदी से भरा बैग असली मालिक तक पहुंचाया .

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना काल के दौरान मित्र पुलिस कई मायनों में देवदूत साबित हुई है ,जरुरतमंदो तक दवा राशन और कई अन्य चीज़ो को पहुंचाने के साथ ही मिशन हौसले के जरिये हरसंभव जनता की मदद कर रही है ताज़ा मामला हल्द्वानी में देखने को मिला जहाँ कोविड ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियो ने हज़ारो की नगदी से भरा बैग उसके असली मालिक तक पहुंचाने को लौटकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है ,

दरसअल बृजलाल अस्पताल के पास कोविड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को एक पर्स मिला। जिसमें 47000 रुपए की मोटी रकम के साथ ही एटीएम कार्ड भी रखा हुआ था। लिहाजा यह संभव है कि अस्पताल में भर्ती किसी मरीज के तीमारदार का पर्स गिर गया होगा। जिसके बाद ,नेकी और ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए उसके मालिक को खोज निकाला, और पर्स समेत नगदी और एटीएम कार्ड उसके असली मालिक को लौटा दिया ।

Ad Ad