हल्द्वानी :- यहाँ जान हथेली पर लेकर उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बरसाती नाले उफान पर है पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश से, मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में हल्द्वानी गौलापार के विजयपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने गांव से आने जाने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है गौलापार के विजयपुर क्षेत्र में सुखी नदी आज सुबह से अपने पूरे उफान पर चल रही है जिसके चलते विजयपुर गांव के किसान अपने दूध को डेरी तक नहीं पहुंचा सके, तो कुछ कामकाजी लोग अपने नौकरी को नहीं जा सके, नदी के उफान में होने के चलते ग्रामीण नदी के किनारे ही फंसे रहे।

लंबे समय से ग्रामीणो द्वारा विजयपुर गांव को जोड़ने के लिए पुल बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा ग्रामीणों की अभी तक कहीं भी सुनवाई नहीं हो पाई है, ऐसे में आज उफनती सुखी नदी के किनारे ग्रामीणों द्वारा दूध डेरी तक नहीं पहुचा पाए।बरसात के मौसम में अक्सर सुखी नदी अपने उफान पर आती है, कभी स्कूली बच्चे उफनती नदी को पार करते हुए स्कूल को जाते हैं। तो कई ग्रामीण अपने कामकाज में नहीं जा पाते हैं, फल सब्जियां मंडी तक नही पहुच पाते है। जिसके चलते गाँव के काश्तकारों को भी बरसात में काफी नुकसान उठाना पड़ता है,

Ad