हल्द्वानी में अवैध रूप से बिक रही शराब को लेकर आबकारी विभाग ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आबकारी विभाग के द्वारा अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है जिस प्रकार से सूचनाएं मिल रहे हैं कि हल्द्वानी शहर में लगातार अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है और शराब बेची जा रही है तो अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ा जा रहा है और जब से दुकानों को सील किया गया है
उसके बाद भी दुकान में से शराब निकलने की कोई शिकायत पाई गई या रजिस्टर में कोई फेरबदल मिला तो आबकारी विभाग के द्वारा दुलन स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हालांकि आबकारी विभाग यह दावा तो केर रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात है कि शराब तस्करी हो रही है इससे पूर्व भी पिछले वर्ष कुसुमखेड़ा क्षेत्र में लॉकडाउन में दो दुकानों में पूरी शराब बेची गई थी जबकि दुकानें सील थी उसके बाद भी आबकारी विभाग के द्वारा उस दुकानदारों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई फिलहाल आबकारी विभाग आश्वासन दे रहा है कि इस बार अवश्य कार्रवाई की जाएगी।