हल्द्वानी में स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस में सैकड़ों महिलाएं और स्थानीय लोग भी शामिल हुए, व्यापारी भगीरथ सुयाल की हत्या को लेकर भी महिलाओं में भारी आक्रोश दिखाई दिया, लोगों ने लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए, उन्होंने पुलिस पर पेट्रोलिंग और गश्त ना करने का आरोप भी लगाया, यही नहीं भगीरथ सुयाल की हत्या में प्रमुख कारण बने आरोपियों का नशे में होना रहा,
लोगों ने शहर में बढ़ते स्मैक और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की, साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की सीपीयू की तर्ज पर राज्य में ड्रग टास्क फोर्स बनाई जाए, कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं नशा न सिर्फ घरों बर्बाद कर रहा है बल्कि लोगों की मौत का कारण भी बन रहा है ऐसे में अपराधीकरण और नशा दोनों एक दूसरे के पूरक बनते जा रहे हैं लिहाजा पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करते हुए न सिर्फ नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए बल्कि नशे को खत्म करने के लिए पुलिस महकमे को ड्रग टास्क फोर्स का भी गठन करना चाहिए।