फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, हल्द्वानी में प्रसाशन ने बनाये दो कंटेन्मेंट जोंन,आवाजाही में लगी सख्त पाबंदी ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कुछ दिन रही राहत के बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब तेजी से फैलती जा रही है लिहाजा राज्य में लगातार कई जिलों में कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अब तक देहरादून में 9 और अब नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं

यह भी पढ़ें -   लिपुलेख-तवाघाट के पास भारी चट्टान गिरने से 100 मीटर सड़क बही... आदि कैलाश यात्रा के यात्री फंसे।

हल्द्वानी शहर में शनिवार को 4 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लक्ष्मी विष्णु विहार पीली कोठी और दो नेहरिया इलाके में 4 मामले आने के बाद दोनों ही इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है जिसके बाद यहां किसी को बाहर से आने या जाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़: 22 साल के युवक ने 50 साल के ग्रामीण बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर की हत्या...

शनिवार को राज्य भर में 439 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 4 लोगों की संक्रमण के चलते मौत के मामले भी सामने आए हैं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब एक लाख 1714 पर पहुंच गया है जबकि अब तक 17 से 25 लोग अपनी जान गवा चुके हैं लिहाजा अब प्रदेश सरकार और प्रशासन कोरोना के प्रति सख्त रुख अपना रहे हैं

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments